Home
क्षेत्रीय
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेल द्वारा प्रशासन विभाग के कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेल द्वारा प्रशासन विभाग के कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
रेलकर्मी का पुरस्कृत होना रेलवे को पुरस्कृत होने के बराबर ही है -नीरज अग्रवाल
राजन मिश्रा/ गणेश पांडे
13 मई 2019
हाजीपुर - आज सोमवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज अग्रवाल द्वारा पूर्व रेल मध्य रेल मुख्यालय के प्रशासन विभाग के 71 रेल कर्मियों को वर्ष 2018-19 में कोई उल्लेखनीय कार्यों के निष्पादन को ले वरिष्ठ महाप्रबंधक स्तरीय का पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार में चतुर्थवर्गीय श्रेणी के कर्मचारियों के 16 तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 50 और ग्रुप बी के अधिकारियों को 5 पुरस्कार और इसके साथ ही योग्यता प्रमाण पत्र और नगद राशि से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री नीरज अग्रवाल ने पुरस्कृत रेल कर्मियों को शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रेल सेवा राष्ट्र सेवा है इसलिए किसी भी रेलकर्मी का पुरस्कृत होना रेलवे को पुरस्कृत होने के बराबर ही है उन्होंने रेल कर्मियों को अधिक और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने को कहा ताकि और कर्मचारियों के सामने अपना आदर्श प्रस्तुत कर सके. उन्होंने इस बात पर जोर भी दिया कि जो कर्मचारियों को इस बार पुरस्कार नहीं दिया गया है वह ये नहीं सोचे कि उन्होंने बेहतर कार्य नहीं किया है अपने कार्यों में और तेजी लाएं ताकि वह भी पुरस्कार पा सकें और लोगों के लिए उदाहरण भी बन सके. इस अवसर पर महाप्रबंधक ,सचिव ए के झा, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंजीनियरिंग, श्री सौरभ मिश्रा ,उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री वीके सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, भंडार, श्री सिन्हा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री ए के पाठक, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार सहित प्रशासन विभाग के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Back To Top
Post A Comment: