Home
क्षेत्रीय
बक्सर में 22 जून तक जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ाई गई
भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 22 जून तक जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ाई गई
कपिल तिवारी /हिमांशु शुक्ल 15 मई 2019
बक्सर: जिले में भीषण गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आगामी 22 जून तक जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ा दी गई है. बक्सर सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के मुताबिक भीषण गर्मी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया कि कक्षा 1 से आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 22 जून तक पूरी तरह से बंद रहेंगे वहीं दूसरी तरफ स्कूल खोलने के पश्चात भी आगामी 30 जून तक उनका संचालन प्रातः कालीन पाली में ही करना है. प्रशासन के इस फैसले से भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को काफी राहत मिलेगी. गौरतलब हो कि गर्मी की छुट्टियों के पश्चात आगामी 18 जून से सभी विद्यालय खुलने वाले थे लेकिन इसी बीच छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
Back To Top
Post A Comment: