वेतन भुगतान नहीं होने पर एएनएम ने काटा बवाल

राजन मिश्रा / अरविंद पाठक 14 फरवरी 2024 



वेतन भुगतान नहीं होने पर एएनएम ने काटा बवाल 

बक्सर  - नावानगर के सीएचसी में काम करने वाली सभी एएनएम ने पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर ओपीडी में ताला लगाकर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पहले भी एक बार आंदोलन किया गया था। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सितंबर का वेतन दिया था।
उसके बाद से फिर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस लिए दुबारा प्रदर्शन कर रहे है। जबकि 305 और 205 हेड में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी वेतन अक्टूबर माह से बकाया है। इसके लिए कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएस और डीएम को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दे कि इस दौरान नियमित टीकाकरण पूरी तरह बंद रहा और कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। मौके पर सुनीता कुमारी, इंदु कुमारी, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी मालती कुमारी, प्रीति सागर, प्रीति सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थी।
Share To:

Post A Comment: