बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दर्ज

राजन मिश्रा
1 मई 2019
बक्सर:  बक्सर लोकसभा की चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज करा दिया है. बीते मंगलवार को उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी भी पूरी कर ली गई . इस दौरान एक भी उम्मीदवार का नामांकन स्क्रूटनी में नहीं छंटा. हालांकि, दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी इसमें छंट गई थी लेकिन, कई सेट में नामांकन दाखिल करने के कारण उनका नामांकन अवैध घोषित नहीं हो सका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार स्क्रूटनी में सभी 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. अब 2 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय है. कल तक अगर कोई नाम वापस लेता है तो यह संख्या कम होगी अन्यथा प्रत्याशियों की संख्या 16 ही रह जाएगी.  इन 16 उम्मदवारो में सुशील कुमार सिंह बसपा, धनजीत सिंह उर्फ धनजीत कुमार वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, रणजीत सिंह निर्दलीय, रवि राज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया), अनिल कुमार राय राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड, विनोद कुमार विक्रांत पीपल्स पार्टी आफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), उदय नारायण राय सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी, संतोष कुमार यादव बहुजन मुक्ति पार्टी, राकेश कुमार राय राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ, अनिल कुमार जनतांत्रिक विकास पार्टी, अरविन्द कुमार पांडेय निर्दलीय, जगदानंद सिंह राष्ट्रीय जनता दल, अश्विनी कुमार चौबे भारतीय जनता पार्टी, ताफीर हुसैन हिन्दुस्तान विकास दल, जय प्रकाश राम निर्दलीय और रामचंद्र सिंह यादव निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

Share To:

Post A Comment: