रेल महाप्रबंधक ने किया धनबाद मंडल के बरवाडीह- चंद्रपुरा- कतरासगढ़- धनबाद रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण 
 


राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
 12 मार्च 2019


हाजीपुर - आज मंगलवार को श्री एल सी त्रिवेदी महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल द्वारा धनबाद मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान बरवाडीह - चंद्रपुरा- कतरागढ़- धनबाद रेलखंड के मध्य स्थित छोटे बड़े सभी स्टेशनों रेल पुलो , रेलवे ट्रेक, समपार फाटक, रेलवे स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय सहित रेल कालोनियों का निरीक्षण किया गया एवं यहाँ  के साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा भी लिया गया पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री एल सी  त्रिवेदी मुख्यालय के विभागाध्यक्षो व धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री ए. के मिश्रा तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम बरवाडीह  स्टेशन पहुंचे यहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, रनिंग रूम, रेलवे स्टेशन, कॉलोनी, आर ओ एच, सेट उन्नीकृत गैंग  हट आदि का निरीक्षण किया इसके बाद छिपादोहर एवं हेहेगड़ा हालत के बीच समपार संख्या 45/ सी/ई  बृहत् पुल संख्या 311 एवं कर्ब  संख्या 12 का गहन निरीक्षण किया कर्ब  संख्या 318 पर कार्यरत सदस्यों से संरक्षण से जुड़े मानकों के अनुपालन आदि की भी जानकारी उन्होंने ली निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक लातेहार स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन की टीआर डी  कॉलोनी पीवी टूल्स एवं प्लांट का निरीक्षण किया इसके बाद टोरी एवं  राय स्टेशनों का भी महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया पतरातू में महाप्रबंधक  द्वारा डीजल शेड एवं क्रु ट्रेनिंग होस्टल का निरीक्षण करते हुए नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए तैयार किए गए वेलकम किट भी जारी किया गया. पतरातु डीजल शेड में निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा पतरातू डीजल शेड का प्रथम बायो डीजल चालित लोको  एवं डिस्ट्रीब्यूटर पावर कंट्रोल सिस्टम युक्त लोको को हरी झंडी दिखाई गई महाप्रबंधक द्वारा पूरे निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्यों हेतु भी सामूहिक पुरस्कार एवं 46 व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए निरीक्षण के अंत में अरीगडा  से चंद्रपुरा होते हुए धनबाद तक स्पीड ट्रायल  भी लिया गया निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री के डी रल्ह  प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री यशपाल सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण /दक्षिण श्री अशोक कुमार संयुक्त धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक श्री ए के मिश्रा सहित तमाम
 रेलवे स्टाफ व उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई है
Share To:

Post A Comment: