पटना में योगी के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग,प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़  


पटना के राजीव नगर रोड नंबर- 24 में कुछ लोग हुए ठगी का शिकार 

संवाददाता, पटना 
12 मार्च 2019 

पटना - इन दिनों सूबे में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि लोग कोई भी गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे,तरीका चाहे जो हो उद्देश्य सिर्फ एक ही है धनउगाही। वही  कुछ लोग सब कुछ जानते हुए भी अंधविश्वास के नाम पर ठगी का शिकार होते ही रहते हैं तमाम तरीकों की जागरूकता के बावजूद हाथ की सफाई और अंधविश्वास का सहारा लेते हुए कुछ लोग ठगी का काम करते हैं जिन के चंगुल में कोई न कोई फंस ही जाता है इसी तरह का एक मामले की जानकारी पटना राजीव नगर में रहने वाली सुनीता गिरी जो कि समाज सेविका भी हैं इनके द्वारा बताया गया है की पिछले दिनों राजीव नगर रोड नंबर- 24 में भारती जी के घर पर 2 लोग पहुंचे जो गेरुआ और हरा  वस्त्र धारण किए हुए थे इनलोगो की की उम्र ४०-४२ के आसपास होगी, ये दोनों घरो में जाकर लोगों का भविष्य बताते हुए उनके तमाम कष्टों को दूर करने का दावा भी कर रहे थे इन लोगों ने राजीव नगर के भारती जी के घर में जाकर वहा रहने वाली अपराजिता देवी से अपने आप को साधु -योगी बताते हुए एक गिलास पानी का मांग किया, जब अपराजिता देवी ने पानी दिया तो यह लोग उनके घर के परेशानियों और उनके घर में होने वाले कलह को बताने का काम किया जिससे अपराजिता देवी को धीरे धीरे इन पर कुछ विश्वास होने लगा, बातों के चंगुल में फंसा कर अपराजिता देवी से थोड़ा सा अक्षत का मांग किया, उसके बाद अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए इन जोगियों ने अक्षत को शिव की मूर्ति में तब्दील कर दिया, जिससे अपराजिता देवी को इन लोगों पर पूर्ण विश्वास हो गया और इन्होंने इनसे कहा कि आखिर हमारे घर का समस्या कैसे दूर होगा तो इन योगी रूपी ठगो  ने बताया कि आपकी सारी समस्याओं का जड़ आपके घर में रखे गए जेवर हैं जिनमें दोष आ चुका है और इन को शुद्ध करना आवश्यक है ,चुकी अब अपराजिता को पूरा विश्वास हो गया था कि यह लोग साधु के वेश में भगवान ही है सो उसने इनके कहने पर अपने तमाम जेवर लाकर अक्षत पर रख दिए इसके बाद इन लोगों ने इनसे फिर एक गिलास पानी का मांग किया , ज्योही अपराजिता पानी के लिए अंदर की तरफ गई यह लोग उसके सारे जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. इस घटना से अपराजिता को जहां लाखों का नुकसान हो गया वहीं इन योगी के भेष में चल रहे  ठगों का मनोबल भी बढ़ गया यह लोग कई  जगह पर जाकर लोगों को फंसाने का काम करने की कोशिश कर रहे हैं इसी तरह का  एक घटना इसी मोहल्ले में रहने  वाली अर्चना कुमारी के साथ होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश इनको बाहर जाना पड़ा और यह बच गई गौरतलब हो के योगी के भेष में यह ठग लोग पटना में अपना कारोबार फैलाने के चक्कर में पड़े हुए हैं इन पर शिकंजा कसते हुए इनको धर- पकड़ करने की व्यवस्था प्रशासन के लोगों को बनानी चाहिए लेकिन जैसा कि सुनीता गिरी ने बताया कि संबंधित तमाम बातों की जानकारी लिखित रूप से थाना में देने की कोशिश की गई, लेकिन वहां पर आवेदन नहीं लिया गया नाहि इस मामले में कोई दरयाफ्त किया गया,जिसके कारण कुछ लोगो में असंतोष है वही आने वाले समय में कई  लोगो को यह ठग  लोग अपना शिकार बना सकते हैं ऐसी परिस्थिति में ऐसे लोगों को बचकर रहना चाहिए और साधु के भेष में, योगी के भेष में आने वाले लोगों से दूरी बनाकर ही रहने की कोशिश करनी चाहिए ताकि अपना नुकसान ना हो सके.
Share To:

Post A Comment: