यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे हुए ट्रॉली बैग को आरपीएफ के लोगों ने यात्री तक पहुंचाया 


राजन मिश्रा /अमित उपाध्याय
 12 मार्च 2019
बक्सर - आज मंगलवार को गाड़ी संख्या 19422 में कार्यरत ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के बिंदेश्वर कुमार रेलवे कॉलोनी दानापुर द्वारा एक ट्रॉली बैग बक्सर के आरपीएफ पोस्ट को सुपुर्द किया गया जो यात्रा के दौरान किसी यात्री का छूट गया था यह बैग सैलून संख्या 6  में गेट के पास रखा हुआ था और इस बैक का मालिक इस गाड़ी में सामान तो रख दिया था लेकिन चढ़  नहीं पाया था एक व्यक्ति को बैंक के बारे में सूचना दिया जिसका नाम अमित कुमार और इनका टिकट पीएनआर संख्या 66 2384 7928 आरा से अहमदाबाद का था इस बैग मे एक  मोबाइल जिसका रंग खाकी और यह मोबाइल लेनेवो कंपनी का था जिसका मोबाइल नंबर 87 5864 3780 था जिसके बारे में बक्सर पोस्ट को मोबाइल संख्या 73 6699 6727 से सूचना प्राप्त हुआ था. जिस व्यक्ति का सामान था वह आरा से बक्सर  आया और अपने सामानों का पहचान करते हुए अपना पहचान पत्र का छायाप्रति देकर फोटो के साथ अपना सामान सही सलामत बरामद किया और आरपीएफ के पोस्ट के लोगों द्वारा उसे ट्रॉली बैग सुपुर्द कर दिया गया जिससे यह ट्रॉली बैग सुपुर्द किया गया है उनका नाम- सुशील कुमार यादव पिता- नवरंगी यादव साकिन- सुरंगापुर थाना- संदेश है उनका मोबाइल संख्या 73 6699 6727 और टिकट पीएनआर संख्या 66 2586 2424 है ये आरा से अहमदाबाद जाने वाले थे जिसमें इनका सीट नंबर 57/58 सैलून संख्या 6  में था इनके बैग में एक सोने की अंगूठी, सोने का नाक का किल 2 पीस ,सोने का लॉकेट एक पीस, सोने का मंगलसूत्र लॉकेट एक पीसऔर  नगद 1305 रूपया  मिला साथ ही   4 पीस साड़ी था जिसे सही सलामत हालत में आरपीएफ के लोगों द्वारा दे दिया गया आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेल यात्री खुश नजर आए और इन्हें सामानों की प्राप्ति के बाद ऐसा लगा की रेलवे में चल रहे सुरक्षाकर्मी सही मायने में लोगों की सुरक्षा करते हैं
Share To:

Post A Comment: