बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत,
बाइक और मृतक के हुए दो टुकड़े,
मृतकों मे एक जनपद सदस्य
 
 

 सारंगपुर,  एमपी मीडिया पाइंट 

शाजापुर सारंगपुर अकोदिया मार्ग पर सलसालाई थाना के अंतर्गत किलोदा आम के पास बाइक सवार को चार पहिया वाहन कृमांक MP-70 T 0226 बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें मौके पर ही दो व्यक्ति की मौत हो गई बताया जा रहा है कि दुर्घटना मे मोहन बड़ोदिया वार्ड-16 के जनपद सदस्य हेमराज सिंह सिसोदिया की भी मौत हुई है जो मदाना के निवासी हैं एक अन्य सांथी मदाना निवासी की भी घटना स्थल पर ही मौत हुई है जिनका नाम अभी क्लियर नहीं हो पा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक एंव उसपर सवार एक व्यक्ति के दो टुकड़े हो गए।
 मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को डायल 100 की मदद से पीएम के लिए सारंगपुर रवाना किया गया है।
Share To:

Post A Comment: