सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
आराकस मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के सामने नाले पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते चार वर्ष के मासूम सलमान, छ: वर्ष की बच्ची पलक और पिता सईद शेख साईकिल सहित नाले में गिर गए। हादसे मेें तीनों बुरी तरह घायल हो गए व साईकिल भी टूट गई। घायल बच्चों और उनके पिता को मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल नाले से निकाला। नागरिकों के द्वारा तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरूवार को पीडि़तों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद और पुलिया निर्माण के लिए ज्ञापन भी दिया गया।
आर्थिक रूप से कमजोर पीडि़त सईद शेख ने बताया की आराकस मोहल्ला स्थित नाले पर स्थित टूटी पुलिया नागरिकों के लिए जानलेवा बनी हुई है। क्षेत्र के मासूम बच्चे नाले में गिरकर घायल हो रहे है। नाले में कूढ़ा-कचरा भरा पड़ा है सैकड़ों मकानों का गंदा पानी नाले में चोक है। गंदगी के कारण नागरिकों का जीना मुश्किल हो चुका है। खामियाजा क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इसके वार्ड पार्षद और नगरपालिका द्वारा समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सईद ने बताया की घायल बच्चों के ईलाज के लिए मदद की गुहार नगर पालिका अध्यक्ष से लगाई गई लेकिन कोई भी मदद नहीं मिली। क्षेत्र के अजय अलका, आदिल, कुशुमलता, अमरीन, अजहर, साक्षी, गणेश, कोमल आदि नागरिकों ने टूटी पुलिया को दुरूस्त करने और नाले की सफाई के सांथ नाले में गिरकर घायल हुए गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग प्रशासन से की है।
Post A Comment: