Home
Unlabelled
इछावर: कांग्रेस की बैठक मे गुटबाजी उभरी
गुटबाजी उभरी कांग्रेस की बैठक मे,
पर्यवेक्षक के सामने हुई गहमा-गहमी
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
कांग्रेस पार्टी की बैठक मे गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ पार्टी नेता पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजरे और गहमा-गहमी के बीच बिना किसी निष्कर्ष के बैठक समाप्त हो गई।
गुरुवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रभुसिंह ठाकुर इछावर पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक विषय को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन स्थानीय रंभाबाई राठी माहेश्वरी समाज धर्मशाला मे किया गया। बैठक मे इछावर ब्लाक के लगभग सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। पार्टी के संगठनात्मक दृष्टिकोण से चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए लेकिन बैठक मे गहमा-गहमी उस समय पैदा हो गई जब कांग्रेस नेता चंदरसिंह वर्मा ने विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी के रुप मे पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव रखते ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर ने कहा कि वही नेता अब शैलेन्द्र पटेल की बात कर रहे हैं जो विधानसभा चुनाव के टाईम कांग्रेस के बजाए भाजपा का प्रचार करते देखे गए थे। ठाकुर द्वारा कहे जाने के बाद कांग्रेस के एक गुट ने उनकी बातों को अन्यथा लिया और आरोप को नकारा भी। कांग्रेस के दो गुट देखते ही देखते आमने-सामने हो गए, भीतरघात के भी आरोप-प्रत्यारोप लगे और इसी गहमा-गहमी के बीच बगैर किसी निष्कर्ष के बैठक समाप्त हो गई।
Back To Top
Post A Comment: