शुभम नामदेव को सीए की उपाधि


सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट

 सीहोर के होनहार छात्र शुभम् नामदेव ने सीए की उपाधि प्राप्त कर नगर सीहोर का नाम एकबार फिर रोशन किया है।
सीहोर के शुभम नामदेव ने द इंस्टिटयूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेन्ट ऑफ इंडिया( आईसीएआई) की और से सीए की अन्तिम मुख्य परीक्षा-2018 में कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा को  सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सीए की उपाधि प्राप्त की है। शुभम नामदेव जनसंपर्क विभाग में कार्यरत हरिओम नामदेव के पुत्र है। शुभम नामदेव ने शहर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में 12 वी तक शिक्षा ग्रहण कर इन्दौर में कोचिंग कर 23 जनवरी,19 को जारी परीक्षाफल में सीए की उपाधि प्राप्त की है। सीए बनने पर उसके दोस्तो एवं मित्रमण्डली के अनेक लागों ने बधाई दी। शुभम् ने बताया कि मेरी शुरु से ही इच्छा सीए बनने की थी और इसी दिशा मे मेने दिल लगाकर पड़ाई की, मुझे घर-परिवार एवं गुरुओं का मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा यही कारण है कि मेने अपने लक्ष्य को हांसिल किया।

Share To:

Post A Comment: