फिर कोहरे की चादर मे इछावर,
शुक्रवार को सुबह से अबतक सूर्यनारायण देवता ने नहीं दिए दर्शन,
बारिश-ओले की संभावना,
फसलों को अच्छा-खासा नुकसान
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
शुक्रवार को मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला और पूरे क्षेत्र को शीतलहर एवं कोहरे ने अपनी आगोश मे समेट लिया।
सुबह से अबतक सूर्य नारायण देवता ने दर्शन नहीं दिए,लोग शीतलहर और कोहरे के कारण देर तक रजाई मे लिपटे रहे और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इछावर के ग्राम भाऊँखेड़ी,सतपीपलिया,फांगिया,दीवड़िया,ब्रिजिशनगर,मुवाड़ा,नयापुरा,रामनगर समेत कई गांव इस समय शीतलहर की चपेट मे हैं। बादलों का आसमान पर पूरी तरह कब्जा है कहीं से कहीं तक सूरज दिखाई नहीं दे रहा। वाहनों की रोशनी जलाकर लोग अपना सफर तय कर रहे हैं दूसरी तरफ मौसम के बदलाव ने किसानों को भी चिंता मे डाल रखा है क्योंकि क्षेत्र मे चने की कटाई भी शुरु हो चुकी है ऐसे मे यदि बारिश होती है या ओले गिरते हैं तो गेहूँ और चने की फसल के लिए वह बेहद नुकसान दायक साबित होंगे।
कुल मिलाकर मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को हैरान कर रखा है उधर मौसम विभाग ने भी बारिश-ओले की संभावना जताई है।
शुक्रवार को सुबह से अबतक सूर्यनारायण देवता ने नहीं दिए दर्शन,
बारिश-ओले की संभावना,
फसलों को अच्छा-खासा नुकसान
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
शुक्रवार को मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला और पूरे क्षेत्र को शीतलहर एवं कोहरे ने अपनी आगोश मे समेट लिया।
सुबह से अबतक सूर्य नारायण देवता ने दर्शन नहीं दिए,लोग शीतलहर और कोहरे के कारण देर तक रजाई मे लिपटे रहे और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इछावर के ग्राम भाऊँखेड़ी,सतपीपलिया,फांगिया,दीवड़िया,ब्रिजिशनगर,मुवाड़ा,नयापुरा,रामनगर समेत कई गांव इस समय शीतलहर की चपेट मे हैं। बादलों का आसमान पर पूरी तरह कब्जा है कहीं से कहीं तक सूरज दिखाई नहीं दे रहा। वाहनों की रोशनी जलाकर लोग अपना सफर तय कर रहे हैं दूसरी तरफ मौसम के बदलाव ने किसानों को भी चिंता मे डाल रखा है क्योंकि क्षेत्र मे चने की कटाई भी शुरु हो चुकी है ऐसे मे यदि बारिश होती है या ओले गिरते हैं तो गेहूँ और चने की फसल के लिए वह बेहद नुकसान दायक साबित होंगे।
कुल मिलाकर मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को हैरान कर रखा है उधर मौसम विभाग ने भी बारिश-ओले की संभावना जताई है।
Post A Comment: