(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



रायबरेली ब्यूरो-ग्रामवासियों के सहयोग से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बरसात के खुशनुमा मौसम विकास खण्ड सताव के ग्राम मनेहरू में लगभग 800 आम के वृक्षों का रोपण कराया तथा बीडीओ तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि अन्य ग्राम में भी इसी प्रकार का ग्रामवासियों के सहयोग से सघन वृक्षरोपण कार्यक्रम कराया जाये। इसके अलावा जहां-जहां वृक्षों का रोपण हो रहा है वहां पर इसका संरक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगस्त का माह वृक्षारोपण के लिए अनुकूल है। अतः इस माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उसका संरक्षण करें। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि सताव ब्लाक के हेतु 8000 पौधें उपलब्ध हो गये है इसको अपनी देख-रेख में ग्राम प्रधान खण्ड विकास अधिकारी तथा आम ग्रामवासियो के सहयोग से अधिक -अधिक वृक्षों का रोपण किया जाये। ग्राम मनेहरू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह बीडीओ अरूण कुमार, ग्राम प्रधान आदि दर्जनों जनों ने बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करने में भाग लिया तथा संकल्प लिया कि लगाये गये पौधों का संरक्षण भी करेंगे।
Share To:

Post A Comment: