आज की सत्ता - शाहजहाँपुर : डीएम साहब एक बार मदनापुर की ग्राम पंचायत सैंजना का भी कर लेते निरीक्षण जंहा देश के भविष्य कहे जाने बाले नोनिहालो से कराई जाती है सफाई प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को बना दिया मखौल देश के भविष्य नौनिहालों से कराई जा रही है नालियां साफ
सफाई कर्मचारी सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान तक हैं भ्रष्टाचार में लिप्त कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर भी नही हुई कार्यवाही यदि कोई भी व्यक्ति ग्राम प्रधान की शिकायत करता है तो दबंग ग्राम प्रधान एक महिला के द्वारा उस व्यक्ति को तरह तरह से धमकियां दिलवाता है।
मदनापुर कागजों में तो स्वच्छता अभियान अधिकारी इस तरह से करते है जैसे कि प्रधानमंत्री जी को पता चले कि पूरा देश गंदगी मुक्त हो चुका है लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता मिशन का मखौल बना के रख दिया है अब आपको बताते हैं मदनापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सैंजना का हाल जी हां यहां के प्रधान सुनील कुमार जो बहुत ही दबंग किस्म के प्रधान है यदि किसी भी व्यक्ति ने इनके खिलाफ आवाज उठाई तो यह प्रधान जी उसके ऊपर गांव की एक दबंग महिला को अपने पक्ष में कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ या बलात्कार का मुकदमा लिखवा देते हैं जिससे कि पूरा गांव इनकी दबंगई के आगे नतमस्तक हो चुका है सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर गांव में आवासों का ऐसा बंदरबांट किया जिसका सरकार आंकलन भी नही कर सकती जी हां प्रधान जी अपने परिवार के पांच सदस्यों को आवास दिलबा दिए और ऐसा नही की इसी बार इनको आवास मिले हो पिछली पंच वर्षीय में इन लोगों को आवास मिल चुके थे लेकिन सचिव और प्रधान की मिलीभगत के चलते अन्य गरीब लाभार्थियों को इसका लाभ नही मिल सका चाहे सौलर लाइट का मामला हो या गांव में नाली निर्माण का मामला हो या खड़ंजा किसी भी प्रकार का कार्य हो सचिव और प्रधान की जेब जब तक नही भरती तव तक कोई कार्य ग्राम पंचायत में नही होगा।
अब आपको बताते चले कि सफाई कर्मचारी ने आज तक गांव में खुद सफाई नही की अपनी जगह पर किराए का सफाई कर्मचारी करके गांव की सफाई महीने में एक बार करवा देता था लेकिन जब कोई सफाई कर्मचारी नही मिला तो देश का भविष्य कहे जाने बाले नोनिहालो को सफाई कार्य पर लगा दिया अरे साहब आपको पता नही बाल मजदूरी करवाना पाप है खैर आपको क्या मतलब कसाई को काटने से काम वही आप कर भी रहे हैं जिसके ऊपर गांव के दबंग प्रधान और सचिव का हाथ हो उसका कौन क्या विगाड़ सकता है डीएम साहब एकबार इस ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण कर लेते तो शायद लाचार और गरीब तबके के लोगों का कुछ भला हो जाता।
अजीत मिश्रा की रिपोर्ट
Post A Comment: