रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने राजेन्द्रनगर-राजेन्द्रपुल-कर्पूरीग्राम-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड का किया विडों ट्रेलिंग निरीक्षण



हार्डिंग पार्क में निर्माणाधीन 05 प्लेटफॉर्म टर्मिनल,राजेन्द्रनगर टर्मिनल एवं कर्पूरीग्राम स्टेशन का भी किया गया निरीक्षण


राजन मिश्रा ,हाजीपुर: 17.07.2025

श्री सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा आज दिनांक 17.07.2025 को राजेन्द्रनगर टर्मिनल-राजेन्द्रपुल-कर्पूरीग्राम-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।  

निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष, रेलवे बार्ड श्री सतीश कुमार द्वारा सर्वप्रथम पटना जं. के समीप हार्डिंग पार्क में निर्माणाधीन 5 टर्मिनल प्लेटफॉर्म का जायजा लिया । हार्डिंग पार्क में  5 टर्मिनल प्लेटफॉर्म के बन जाने से पटना जं. पर बेहतर ट्रेन शेड्यूलिंग एवं टर्नअराउंड के साथ परिचालन दक्षता में वृद्धि होने से ट्रेनों के कंजेसन को कम करने में मददगार साबित होगा । इससे पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ में अप्रत्याशित कमी के साथ ही मेन लाइन पर मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन सुगम होगा । इस नए टर्मिनल में सभी प्लेटफार्म की अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी होगी तथा यह स्टेशन टर्मिनल निर्माणाधीन मेट्रो रेल, सड़क मार्ग एवं नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब को सीधा कनेक्टिविटी प्रदान करेगा ।

तत्पश्चात अध्यक्ष, रेलवे बार्ड श्री सतीश कुमार राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचे जहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किए। निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड राजेन्द्रपुल स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने गंगा नदी पर राजेन्द्र पुल (मोकामा पुल) के समानांतर निर्माणाधीन नए पुल के मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों की प्रगति का अधिकारियों के साथ जायजा लिया ।

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं गुड्स शेड का गहन निरीक्षण किया एवं कर्पूरीग्राम स्टेशन पर चल रहे विकास कार्याें का जायजा लिया ।

आज के निरीक्षण के दौरान दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवके भूषण सूद एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के साथ उपस्थित थे ।  
Share To:

Post A Comment: