निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / गणेश पांडे 

दरभंगा  के ए एस जी आई हास्पीटल द्वारा 48 वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल,जयनगर में निशुल्क नेत्र जाँच किया गयाl इस आयोजन का शुभारम्भ  श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में श्री के जी काबूई (कमांडेंट चिकित्सा) श्री हरेंद्र सिंह बेलवाल (द्वितीय कमान अधिकारी) , डॉ मेजर सुनेहा की उपस्थिति में हुआl 48 वीं वाहिनी के मेडिकल स्टाफ द्वारा भी अपना योगदान दिया l शिविर का आयोजन 1100 बजे किया गया जो शाम 1600 बजे तक चलाl शिविर में कुल 82 लोगो की कम्प्यूटराइज एवं मैन्युअल जाँच की गयी जिसमे  पुरुष -62, महिलाये-12 तथा बच्चे -8 उपस्थित हुएl इस शिविर में ASG नेत्र हॉस्पिटल से डॉक्टर अमित कुमार , अम डी इम्तियाज़, श्री पप्पू कुमार , श्री किशोर कुमार झा ,श्री सुरभ कुमार झा निशुल्क सेवाओ के लिए उपस्थित हुए l साथ ही लोगो को नेत्र  से जुड़े विकारों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

Share To:

Post A Comment: