दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट - अनमोल कुमार /राजन मिश्रा
बिहटा/ उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी बिहटा में विभागीय आदेशानुसार शैक्षणिक सत्र (2023-2024)का वर्ग 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन -दीक्षांत समारोह के रूप में मनाते हुए, शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के बीच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल जी(प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी,बिहटा), सौरभ कुमार( प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक), जीतेन्द्र कुमार( प्रखण्ड लेखपाल) एवं विद्यालय शिक्षा ,सचिव सपना देवी उपस्थित थी। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। तदोपरांत सभी छात्र ,छात्राओं के माता-पिता ने अपने अपने बच्चों के साथ प्रगति पत्र एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर उसका अवलोकन किया और अपनी अपनी बातें रखी, उसके बाद सभी वर्गों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, पुरस्कार एवं प्रगति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया,सारे उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को सराहते हुए खुशी व्यक्त किये । मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि गोपाल जी ने कहा की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है। हम बिना अच्छी शिक्षा के अधूरे हैं क्योंकि शिक्षा हमें सही सोचने वाला और सही निर्णय लेने वाला बनाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने सभी बच्चों से मेहनत और कड़ी परिश्रम से अध्ययन की बात कही और ऊंचे से ऊंचे मुकाम हासिल करें। ताकि आपके परिवार, समाज ,गांव के साथ-साथ विद्यालय एवं देश का नाम रोशन हो , यही हम सबों की मंगल कामना है। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले और परिश्रम करें तथा जिनका कम अंक प्राप्त हुआ है, वह ह्रास ना हो ,पुन: आगे की तैयारी करें, ताकि उनके लक्ष्य की प्राप्ति हो। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण में राजेश कुमार, कुमारी मीरा, प्रभावती कुमारी, सरिता कुमारी, रूचि कुमारी, रमेश कुमार तिवारी, फ़िरदौस जहाँ, तबसूम के साथ बब्लु कुमार, मनीष कुमार
समेत समस्त छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकगण। मौजूद रहे।
Post A Comment: