स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों से रुपए धनउगाही के फेर में स्वास्थ्य एजेंसी


डाटा ऑपरेटर को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जाना चाहिए संचालित, बीच के दलाल करते हैं गड़बड़ी

तरह-तरीकों के नियमों के को बनाकर किया जाता है प्रताड़ित

कर्मचारी संघ के लोग लगातार प्रयासरत लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लोग लापरवाह अल्प वेतन भोगियों को किया जा रहा परेशान, कई बार हो चुके हैं प्रदर्शन

लूट में छूट देना बंद करें स्वास्थ्य विभाग-आनंद सिंह, कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग

राजन मिश्रा/ दीपक चौबे 5 मार्च 2024


बक्सर - बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटर उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पुनः टंकण जाँच करने को लेकर विरोध जताते हुए आज असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को ज्ञापन सोपा जिसमें जिसमें बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आनंद सिंह द्वारा उनके द्वारा विरोध जताते हुए कहा गया है कि जिले में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर विगत कई वर्षों से विभिन्न एजेंसी के साथ कार्य करते आ रहे है, जब भी एजेंसी बदलती है तो टंकण टेस्ट लिया जाता है और टेस्ट के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है। परन्तु पूर्व में उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा नियुक्त किये गये है। चूंकि इनकी सेवा अवधि 26.03.2024 को समाप्त हो रही है, तत्पश्चात् उक्त कंपनी का ही अवधि विस्तार राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के द्वारा किया गया है। कंपनी के द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्राप्त राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के अनुसार  डीएमयू संचालन हेतु कम्पनी का कार्यादेश दिनांक 26.03.2024 को समाप्त हो रहा है, जिसके अनुसार संस्थान के द्वारा पूर्व में निर्गत सभी नियुक्ति पत्र निरस्त समझी जाएगी।उक्त ई-मेल में नया कार्यादेश संस्थान को प्राप्त हो चुका है, जो दिनांक 27.03.2024 से लागू होगा।

नये कार्यादेश के मापदंड के अनसार हिन्दी/अंग्रेजी टंकण और एम०एस० ऑफिस की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें आप सभी को उतीर्ण होना अनिवार्य होगा। जबकि उर्मिला कंपनी द्वारा पूर्व से कार्यरत ऑपरेटर का टंकण परीक्षा लिया जा चुका है बावजूद इसके जब टेंडर समाप्त होता है तो पैसा उगाही के लिए टंकण परीक्षा के नाम पर पुराने ऑपरेटरों को हटाने की धमकी दी जाती है जबकि जो पैसा नहीं दे पाता उसके जगह नए लड़के को रख यह दर्शाया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने परीक्षा पास नहीं कर पाया जिसके कारण से उसे हटाया जाएगा इस बाबत बक्सर जिले के सभी डाटा ऑपरेटर द्वारा सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को एक पत्र के माध्यम से सारी जानकारी देते हुए विरोध जताया गया पत्र में उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यरत सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के कार्य अनुभव को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की कृपा किया जाए। वही आनंद सिंह द्वारा बताया गया कि अगर उक्त एजेंसी से ही पूर्व में कार्यरत है तो पुनः टंकण जाँच क्यों 

एजेंसी के द्वारा क्या पूर्व में टंकण की जाँच परीक्षा किये बिना ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। अगर नही तो अब फिर पुनः उसी एजेंसी के द्वारा टंकण की जाँच परीक्षा क्यों? अगर कंपनी द्वारा टंकण परीक्षा के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो कार्य विराम कर अनिश्चितकालीन संघर्ष करने पर मजबूर हो जायेंगे।साथ ही बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा पत्र जारी कर  सभी कार्यरत ऑपरेटरों को NHM में समायोजन की मांग की गई है

गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा नियम और कानून को माध्यम बनाकर अल्प वेतन भोगियों के मेहनत से कमाए हुए रूपों को दलालों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है इसमें सरकार के करिंदे भी शामिल हैं जो पूरी तरह से मानव हित के विपरीत है स्वास्थ्य विभाग में डाटा ऑपरेटर कार्य करते हैं और उसका भुगतान किसी दूसरे एजेंसी के माध्यम से कराया जाता है जिसमें कई तरीकों से इनको लगातार प्रताड़ित किया जाता रहता है यह खेल विगत 10 वर्षों से चल रहा है इसमें सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में कार्य बाधित न हो और जो लोग विगत 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उनके सामने बेरोजगारी की समस्या न खड़ा हो जाये 

Share To:

Post A Comment: