सड़क हादसे में सोमवार की रात बाइक से गांव जा रहा है युवक की मौत


गरीबी देखते हुए प्रशासन को करनी चाहिए मदद

दीपक चौबे/कपिल तिवारी, 5 मार्च 2024

बक्सर - बाइक से अपने गांव लौट रहे युवक के साथ सोमवार की देर शाम दुर्घटना हो गई। घायल विनय कुमार राम (30) को उपचार के लिए पहले चौसा फिर वहां से सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। वह राजपुर थाना के गोपालपुर गांव का रहने वाले थे। जब उनका शव अस्पताल से घर पहुंचा तो दो माह के बेटे को गोद में लिए उनकी पत्नी फुट-फुट कर रोने लगी। गांव की महिलाएं भी वहां खड़ी हो सिककियां लें रहीं थी। शादी हुए अभी चार-पांच साल भी नहीं हुए थे। बेचारी कैसे इन छोटे-छोटे दो-दो बच्चे का पालन पोषण करेगी। दुख की इस घड़ी में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया विनय अपने एक साथी संग चौसा से अपने गांव लौट रहा था। चौसा-रामगढ़ पथ पर निकरिस गांव के समीप उसकी बाइक सड़क निर्माण के कारण उभरे गड्ढे में असंतुलित हो गई। सिर में गहरी चोट आने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। आज मंगलवार को परिजनों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस परिवार की तंग हालत को देख पैक्स अध्यक्ष आशीष राय व हेमंत कुमार ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है। इस परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। क्योंकि उसकी बेवा पत्नी मनोरमा (लालसा) के ऊपर दो बच्चों के लालन पालन की जिम्मेवारी है। जो अभी स्कूल भी नहीं जाते।

Share To:

Post A Comment: