विरोधी खबर चलाने से भड़के सांसद अश्विनी चौबे ने पत्रकार पर कराया मुकदमा दर्ज, एकजुट हुए पत्रकार नहीं सहेंगे अत्याचार 


राजन मिश्रा 

29 मई 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के विरोध में खबर चलाना एक पत्रकार को भारी पड़ गया श्री चौबे द्वारा पत्रकार के चलाए हुए खबर को तथ्य हीन बता कर पत्रकार के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कराया गया जिसकी निंदा चहू और से हो रही है किसी पत्रकार के द्वारा खबर प्रसारित किए जाने पर यदि किसी को कुछ आपत्ति होता है तो उसका खंडन करने का समय उस पत्रकार को दिया जाता है ऐसा परंपरा है आज के दौर में किस गरीबी और परेशानी से पत्रकार जूझ रहे हैं इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है बावजूद इसके पत्रकार यह चाहते हैं कि जनहित में खबर हो जनहित का कार्य हो उसके लिए पत्रकारों को त्याग भी करना पड़ रहा है यहां तक कि महामारी के दौर में कई पत्रकारों ने अपना जान भी गंवा दिया जिसके लिए सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाई है गौरतलब हो कि पुराने जमाने में पत्रकार को ऐसा ओहदा दिया जाता था कि वह सबसे अलग रहता था वही यह भी कहा जाता था कि निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय लेकिन आज की तारीख में सांसद द्वारा इस तथ्य को पूरी तरह से नकार दिया गया है और किसी पत्रकार पर जुल्म करने की कोशिश की गई है जिसकी निंदा प्रेस क्लब बक्सर के साथ-साथ तमाम न्यूज़ चैनल और पोर्टल कर रहे हैं एक तरफ सांसद का कहना है कि तथ्य हीन  बातों को उजागर करने की कोशिश की गई है वही दूसरी तरफ यह भी मामला है कि किसी के बयान के आधार पर ही खबरों को चलाने का प्रयास किया गया है यदि कोई गलती हुई है तो उसके लिए बैठ कर बातें की जा सकती थी खबरों का खंडन किया जा सकता था जरूरी नहीं था कि प्राथमिकी दर्ज करा दी जाए मामला अब न्यायालय तक पहुंचेगा इसके बाद भी कुछ कहा जा सकेगा लेकिन बड़े ओहदे पर बैठे लोगों को ओछा हरकत करने से परहेज करना चाहिए इससे सरकार में बैठे लोगों की छवि खराब होती है और लोगों के बीच सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की जगह अपना लोकप्रियता गिरा दिया जाता है

Share To:

Post A Comment: