बिहार में रेलवे परिचालन को शुरू करने की अनुमति दे सरकार गरीबों और आम लोगों सहित दैनिक यात्रियों को करना पड़ रहा है गंभीर समस्याओं का सामना- भरत मिश्रा


राजन मिश्रा                                                                  31 अगस्त 2020

बक्सर- बिहार सहित देशभर  में कोरोनावायरस के कहर के कारण लोगों का  जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है बावजूद इसके सरकार द्वारा लोगों को कई प्रकार की सुविधाओं को दे देते हुए लोगों के जीवन शैली को फिर से पटरी पर लाने का कार्य लगातार किया जा रहा है लेकिन इन दिनों गरीब आम लोग और दैनिक यात्रियों को जो रेलवे का सहारा लेकर अपने कार्यों का निष्पादन करते थे घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके पीछे रेलवे का लोकल ट्रेनों का पूरी तरह से बंद किया जाना है वही अब धीरे-धीरे सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने को ले परिवहन सुविधा को बहाल करने की व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें सरकारी और गैर सरकारी बसों को चलाने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसे भी जगह है जहां बसों का आना जाना नहीं है और ऐसे क्षेत्रों में लोगों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस को खत्म करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोकल ट्रेनों को चलाने की अनुमति प्रदान करनी होगी इन बातों को कहते हुए जदयू सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने सरकार से यह मांग किया कि लोकल ट्रेनों का परिचालन अभिलंब शुरू किया जाए ताकि गरीब आम लोग सहित दैनिक यात्रियों के परेशानियों को दूर किया जा सके इस संबंध में उन्होंने बताया कि एक पखवारे पहले इनके द्वारा मंत्री पीयूष गोयल को भी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर लोगों की परेशानियों से अवगत कराने की कोशिश की गई थी जिसके बाद रेलवे के लोगों द्वारा लोकल ट्रेनों को चलाने हेतु राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई है लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए भरत मिश्रा द्वारा अब लोगों की परेशानियों को दूर करने का जिम्मा उठाते हुए सरकार से यह मांग किया गया है कि अभिलंब लोकल ट्रेनों का परिचालन पूरे बिहार भर में शुरू करने की व्यवस्था की जाए उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस का कहर इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है इसलिए लोगों को जागरूक करते हुए नियम कानूनों के तहत चलने की व्यवस्था सरकार करें और लोगों से भी इनकी मांग है कि सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग नहीं किया जाए और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाने कि लोग सोचें वह अपने सुरक्षा का ख्याल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का उपयोग लोग लगातार करें ताकि कोरोनावायरस को बिहार ही नहीं पूरे देश से दूर भगाया जा सके

गौरतलब हो कि विगत 6 महीनों से कोरोना का के कारण लोगों का कहीं आना जाना पूरी तरह से बंद है आपातकाल में ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं लेकिन आवश्यकता और इमरजेंसी में लोगों को निकालना ही पड़ता है नौकरी व्यवसाय सहित कई अनेक ऐसे काम है जिनके लिए लोगों को बाहर जाना ही होगा ऐसे में लोकल ट्रेनों के बंद हो जाने से गरीब आम लोग और दैनिक यात्रियों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ऐसे में रेलवे द्वारा भी लोगों को सुविधा देने की सोच रखी जा रही है लेकिन सरकारी अड़चनों के कारण रेलवे के लोग लोगों को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं और लोगों की सुविधाओं को देने हेतु राज्य सरकार से अनुमति मांगी जा रही है ऐसे में राज्य के जागरूक जनप्रतिनिधि और जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा जनहित में सरकार से यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द बिहार में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अनुमति दी जाए जो सराहनीय है

Share To:

Post A Comment: