कोसी ब्रिज सहित सरायगढ़-असनपुर कुपहा नवनिर्मित नई लाईन पर मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रेन परिचालन की मिली स्वीकृति



राजन मिश्रा
हाजीपुर: 28.08.2020

श्री शैलेश कुमार पाठक, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दिनांक 13.08.2020 को पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मण्डल के कोसी ब्रिज के साथ 13 किमी लंबे सरायगढ़-असनपुर कुपहा नई लाइन का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया था । यह रेलखंड सरायगढ़-निर्मली नई रेल लाईन परियोजना का एक भाग है ।  निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दिनांक 14.08.2020 को राघोपुर से असनपुर कुपहा तक 110 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था ।  

निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त नेे संरक्षा तथा सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए कोसी ब्रिज पर 80 Kmph तथा सरायगढ़-असनपुर कुपहा रेलखंड पर 100 Kmph की स्पीड से ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दे दी है ।  

विदित हो लगभग 1.9 किलोमीटर लंबे नए कोसी ब्रिज सहित 22 किलोमीटर लंबे निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड का निर्माण वर्ष 2003-04 में रु. 323.41 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया था । इसके उपरांत दिनांक 06.06.2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। परियोजना की अद्यतन अनुमानित लागत रु. 516.02 करोड़ है। 23 जून, 2020 को इस नवनिर्मित रेल पुल पर पहली बार ट्रेन का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया था ।

निर्मली से सरायगढ़ तक का सफर वर्तमान में दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए लगभग 298 किलोमीटर का है। इस पुल के निर्माण से यह दूरी मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी । इन तमाम तत्वों की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई
Share To:

Post A Comment: