बक्सर के चौसा प्रखंड में सम्मान समारोह के साथ ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत के चौसा प्रखंड में सम्मान समारोह के साथ ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत

राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
14 फरवरी 2020

बक्सर - आज बक्सर के चौसा प्रखंड में ग्रामीण चिकित्सकों के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. इस प्रशिक्षण को मुक्त विश्वविद्यालय संस्थान एनआईओएस और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करते हुए लोगों के इलाज में गुणवत्ता लाई जा सके आज शुक्रवार को बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में इसकी शुरुआत करते हुए प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया गया .इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे यहां के स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित एनआईओएस के लोगों और अस्पताल कर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने आए लोगों द्वारा फूल माला और अंग वस्त्र देते हुए सम्मानित किया गया और प्रशिक्षण की शुरुआत की गई.मंच का संचालन रामगढ़ से आए डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा किया गया . सबसे पहले राष्ट्रगीत जन गण मन अधिनायक...जय हे को सभी लोगो ने एक सुर मे गाया. इसके बाद अस्पताल प्रभारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव को ग्रामीण चिकित्सक संगठन के चौसा प्रखंड प्रवक्ता डॉ अशोक सिंह द्वारा फूल माला,अंगवस्त्र और जिलाध्यक्छ डॉ. डी. के वर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह देते हुये कार्यक्रम को शुरू कराया गया. इस दौरान यहॉ प्रशिक्षण देनेवाले मुख्य प्रशिक्षणकर्ता सह प्रभारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण करने आए लोगों को यह बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान पूर्वक दृष्टि से देखने का यह एक अनोखा पहल है ग्रामीण क्षेत्रों में पहले इन डॉक्टरों को झोलाछाप डॉक्टर कहा जाता था लेकिन अब इस प्रशिक्षण के बाद इन्हें ग्रामीण चिकित्सक के नाम से जाना जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक शनिवार यहां प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलेगा जो 12:30 बजे से संचालित किया जाएगा इस मौके पर एनआईओएस ग्रामीण चिकित्सक संगठन के बक्सर जिलाध्यक्ष डी.के.वर्मा सचिव धनेश्वर सिंह जिला प्रवक्ता उमेश कुमार प्रताप सिंह प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राय प्रखंड सचिव दीपक कुमार सिंह प्रखंड कोषाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ कपिल देव सिंह, संगठन के मीडिया प्रभारी राजन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Share To:

Post A Comment: