बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के 38 जिले में लॉक डाउन



राजन मिश्रा

22 मार्च 2020
पटना- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और इस महामारी के अंत करने को ले राजधानी पटना में हाई लेवल मीटिंग करते हुए यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के 38 जिलों में लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी गई है वही सभी लोगों से अपने ही घरों में रहकर इस महामारी से बचने की व्यवस्था करने का अपील भी किया गया है इस महामारी से बचने के लिए प्रतिदिन 5 से 6 बार साबुन से हाथों को धोना घर को साफ सुथरा रखना सैनिटाइज करने की व्यवस्था करना सहित कोई व्यवस्थाओं को भी बताया गया है ताकि बिहार के लोग सुरक्षित रह सकें पिछले दिनों बिहार में किसी के संक्रमण की खबर नहीं थी लेकिन बीते शनिवार से ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बढ़ने और कुछ लोगों के मरने की खबरों के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा एक्शन लिया गया है गौरतलब हो कि दूसरे जगहों से आने वाले लोगों के लिए सभी जिलों में आइसोलेशन की व्यवस्था बनाई गई है साथ ही तमाम अस्पताल कर्मियों को बचाव कार्य में शामिल किया गया है लेकिन अचानक आए इस महामारी के कारण कई प्रकार की व्यवस्था में अभी भी कमी देखी जा रही है कुछ ऐसी बातें भी सामने आई है कि अस्पताल कर्मियों को ड्यूटी तो दे दिया गया है रात रात भर यह लोग रेलवे स्टेशन पर अपना ड्यूटी करते हैं लेकिन सरकार या विभाग के तरफ से ना इनके नाश्ते का प्रबंध है ना ही कुछ खाने का ऐसे में यह लोग भी ड्यूटी करते करते बीमार पड़ने की स्थिति में आ गए हैं वहीं कुछ लोगों का नाम इस ड्यूटी से अलग रखा गया है लेकिन इस प्रकार का कार्य विभाग द्वारा नहीं किया जाना चाहिए सभी लोगों को बराबर सहभागिता कराते हुए इस महामारी से निपटने का व्यवस्था बनाना चाहिए क्योंकि यह कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता और इसी रास्ते पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी जनता कर्फ्यू सभी जनता को अपने पाले में लेते हुए एक साथ एकजुट कराया गया है और इस वायरस को समूल नष्ट करने की व्यवस्था में अपना सारा शक्ति झोंक दिया गया है ताकि देश के लोग सुरक्षित रह सकें कोरोना वायरस को सेनीटाइज करने के चक्कर में सैनिटाइजर भी आउट ऑफ मार्केट हो गया है वही मास्क दुगने तिगने दामों पर बेचे जा रहे हैं बताया जाता है कि बक्सर जिले में सैनिटाइजर की उपलब्धता 9 के बराबर है वही बड़े-बड़े शहरों में भी सैनिटाइजर कोबे वासियों द्वारा लॉक करके रखा गया है ताकि अधिक मूल्य पर इसे बेचा जा सके जो इस महामारी के समय में कोई से भी उचित नहीं है स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा भी सैनिटाइजर और मांस की व्यवस्था कराना चाहिए ताकि लोग सुरक्षित रह सके
Share To:

Post A Comment: