बक्सर के चौसा में थर्मल पावर मजदूर यूनियन ने किया चौसा के प्रखंड कार्यालय पर अपने पांच सूत्री मांगों को  लेकर  किया धरना प्रदर्शन

राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
9 नवंबर 2019
बक्सर के चौसा में बने थर्मल पावर के मजदूर यूनियन के लोगों ने आज शनिवार को अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस यूनियन ने अपने इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पांच मांगों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की हाला की यह धरना पूर्व पर आयोजित की थी इनकी मांगों में प्रमुख रूप से पहला मांग यात्रा की थर्मल पावर कारपोरेशन का कार्य तत्काल शुरू किया जाए दूसरा मांगा था कि सरकार द्वारा निबंधित मजदूर एवं स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता से विभाग में कर दिया जाए वहीं तीसरा मांग यह था कि किसानों द्वारा अधिग्रहित भूमि के बकाया राशि को अविलंब भुगतान किया जाए चौथा मांग यह था कि थर्मल पावर प्लांट में एलएनटी के कार्यों में स्थानीय लोगों को शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पर रखने में प्राथमिकता दी जाए और पांचवा मांग यह था कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों को नौकरी में रखा जाए और इसमें 80 परसेंट लोगों को क्षेत्रीय स्तर पर ही रखा जाए इन मांगों को लेकर तमाम मजदूर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किए और एक सुर में अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश भी की है अब आगे यह देखना है कि इनकी मांगों को सरकार कितनी हद तक पूरा करती है और बकायेदारों को कितनी जल्दी इनकी राशी देती है साथ में कितने क्षेत्रीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा पाती है हालांकि मजदूर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका कहना है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे
Share To:

Post A Comment: