पूर्व मध्य रेल ने आय में हासिल किए नए कीर्तिमान 


अगस्त माह में 1588.74 करोड़ रूपए की आय के साथ भारतीय रेल पर प्राप्त किया प्रथम स्थान 


राजन मिश्रा
7 सितंबर 2019 

हाजीपुर- अगस्त माह 2019 में पूर्व मध्य रेल ने आय के मामले में नए कीर्तिमान को हासिल करते हुए भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलवे में आय के दृष्टिकोण से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 1588.74 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान को प्राप्त किया। जबकि 1522.32 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय  के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दूसरे स्थान पर एवं 1517.74 करोड़ रूपए के प्रारंभिक आय के साथ तटीय रेलवे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, पूर्व मध्य रेल को अगस्त माह में माल लदान से 1331.93 करोड़ रूपए यात्री यातायात से 237.26 करोड़ रूपए वही अन्य स्रोतों से 19.55 करोड़ रूपए सहित कुल 1588.74 करोड़ रुपए की प्रारंभिक प्राप्त हुई है जो पिछले वित्तीय वर्ष के अगस्त माह की तुलना में लगभग 16 फीसदी अधिक है 
गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेल की यह उपलब्धि विगत महीनों में रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशानुसार एवं महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी की कुशल नेतृत्व के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु नई लाइनों के निर्माण दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण क्षेत्रों में किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं रेल कर्मियों की लगनशीलता एवं कर्मठता के कारण ही संभव हो सका है इन तथ्यों की जानकारी पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई
Share To:

Post A Comment: