पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त और इंडियन आयल के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त और इंडियन आयल के अधिकारियों के बीच बैठक करते लोग 


 रेल टैंक वैगन से ट्रांजिट के दौरान होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ सुरक्षा को ले किया गया बैठक 

राजन मिश्रा 
2 जुलाई 2019 

हाजीपुर- आज 2 जुलाई को श्री रविंद्र वर्मा महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त,रेलवे सुरक्षा बल,पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अध्यक्षता में मुख्यालय हाजीपुर में रेल टैंक वैगन से ट्रांज़िट के दौरान होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ की सुरक्षा हेतु समन्वय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में इंडियन आयल बरौनी के उप महाप्रबंधक श्री प्रभाकर कुमार तथा सोनपुर और समस्तीपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित कई  पदाधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक आई ओ सी बरौनी द्वारा बताया गया कि विगत 1-2 वर्षों से बरौनी रिफायनरी से निकलने वाली पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित लोड से किसी प्रकार की कमी व चोरी का होना अनलोडिंग स्टेशन रक्सौल बैतालपुर पानीपत तथा गुवाहाटी स्टेशनों पर प्रकाश में नहीं आया है इस संबंध में उप महाप्रबंधक के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि उल्लेखित अवधि के दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित अपराधिक घटना बिल्कुल नहीं हुई है आयोजित बैठक के दौरान श्री रविंद्र वर्मा ने पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित होने वाले अपराध को नियंत्रित रखें जाने के संबंध में मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर एवं समस्तीपुर को  निर्देश दिया कि निरंतर आई ओ सी  के संबंधित अधिकारी से आवश्यक बैठक करते हुए संबंधित मंडलों में ट्रांजिट होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ के ट्रांजिट  को संबंधित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट क्षेत्राधिकार में पूर्ण रूप से सुरक्षित परिचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए इस बैठक के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का निर्णय लिया गया कि बरौनी रिफायनरी से निकलने वाले प्रत्येक पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित लोड की सूचना ईमेल के माध्यम से साझा करते हुए संबंधित टैंक रोड के परिचालन पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में निगरानी  रखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए संबंधित रेलवे सुरक्षा बल को चौकसी बरतने के लिए संबंधित मंडलों को विशेष निर्देश भी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त शर्मा ने कहा कि भविष्य में प्रत्येक 2 माह के अंतराल पर रेलवे लाइन  से होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी को पूर्ण रूप से नियंत्रित जाने के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के मध्य बैठक किया जाता रहेगा इन तथ्यों  की जानकारी मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी पूर्व मध्य रेल राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई
Share To:

Post A Comment: