रेल विभाग में प्रथम वार्षिक अधिकारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन



राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
15 अप्रैल 2019  

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल अधिकारी संघ द्वारा पाटलिपुत्र रेल परिषद पटना में दो दिवसीय प्रथम वार्षिक अधिकारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों एवं मुख्यालय के अधिकारियों उनके परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 अप्रैल 2019 को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया.  इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी सहित महिला कल्याण संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने यह कहा कि इस तरह के आयोजन से अधिकारियों के मध्य एक नई ऊर्जा का संचार होगा जिसका सकारात्मक परिणाम दिन-प्रतिदिन कार्यालय कार्य के निष्पादन एवं प्रबंधन में भी परिलक्षित होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों का नियमित रूप से प्रबंध किए जाने का व्यवस्था किया जाएगा, खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम ,शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के 45 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष वर्ग के विजेता श्री आर के गुप्ता ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ,मधेपुरा ओपन टू ऑल वर्ग में सिंगल पुरुष वर्ग के विजेता श्री मधुसूदन, उप मुख्य विस्मुलेधि , हाजीपुर तथा 21 वर्ष आयु वर्ग के विजेता रेल पहिया कारखाना, बेला में पदस्थापित प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती पुष्पा रानी के पुत्र श्री चैतन्य रहे. इसी तरह बैडमिंटन प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती मोनिका अग्रवाल विजेता रहे। जबकि महिला सिंगल एवं महिला युगल की विजेता भी श्रीमती मोनिका अग्रवाल पुरुष के विजेता मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीसनी सिन्हा महिला सिंगल वर्ग के विजेता सीनियर डीएमओ , सेंट्रल हॉस्पिटल पटना के एस.बाला तथा बच्चों के वर्ग में इंजीनियर निर्माण धर्म प्रकाश के सुपुत्र श्री अदव्य कुमार प्रकाश रहे  इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के विजेता उप मुख्य विद्युत इंजीनियर ,मधेपुरा श्री प्रभात कुमार तथा महिला वर्ग की विजेता मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक श्री बी. बी गुप्ता की पत्नी श्रीमती सोनाली गुप्ता रही  इसी तरह रन फॉर फन प्रतियोगिता के विजेता प्रधान मुख्य इंजीनियर, हाजीपुर श्री के डी रल्ह  रहे प्रतियोगिता के अंत में आज पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम वार्षिक अधिकारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 107 अंकों के साथ मुख्यालय की टीम ओवर ऑल विजेता रही जबकि 52.4 अंकों के साथ दानापुर मंडल की टीम उपविजेता तथा 49.2 अंकों के साथ सोनपुर मंडल की टीम द्वितीय उपविजेता रही. इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Share To:

Post A Comment: