कुढ़नी - गोरौल और भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन में होगा अस्थाई बदलाव 


हिमांशु शुक्ला / राजीव मिश्रा 
5 अप्रैल 2019 
हाजीपुर - सोनपुर मंडल के पुरानी गौरव तथा भगवानपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में दिनांक 7 अप्रैल 2019 से 17अप्रैल 2019 तक अस्थाई बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 75215/75216 रक्सौल पाटलिपुत्र- रक्सौल पैसेंजर 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 63212/63266 पाटलिपुत्र रामदयालु नगर पाटलिपुत्र पैसेंजर 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त रहेगी वहीं 15551 दरभंगा वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द रहेगी इसके अलावे गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 11 अप्रैल को रद्द रहेगी इसके अलावा कई जोड़ी ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने की व्यवस्था हाजीपुर कंट्रोल द्वारा करते हुए कुछ ऐसी व्यवस्था बनाई गई है की यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े रेल प्रशासन के इस निर्णय के कारण 15027 हटिया -गोरखपुर एक्सप्रेस 15549 जयनगर -पटना एक्सप्रेस 15550 पटना- जयनगर एक्सप्रेस 13019 हावड़ा -काठगोदाम एक्सप्रेस 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस 12565 दरभंगा जंक्शन- न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 12553 बरौनी -न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 18181 टाटा- छपरा एक्सप्रेस 18182 छपरा- टाटा एक्सप्रेस 11123 बरौनी -ग्वालियर जंक्शन एक्सप्रेस 11124 ग्वालियर जंक्शन -बरौनी एक्सप्रेस 12523 न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली एक्सप्रेस 12524 नई दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 12407 न्यू जलपाईगुड़ी -अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 19601 उदयपुर सिटी -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 15048 गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस 15934 डिब्रूगढ़ टाउन- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस 19710 क्यूल -जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 12008 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 12554 न्यू दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करते हुए चलाए जाने की व्यवस्था की गई है इनमें से कुछ गाड़ियों को 16 अप्रैल तक मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की गई है वहीं कुछ गाड़ियों को 17 अप्रैल से पुनः उसी मार्ग पर चलाने की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा कर दी जाएगी यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए संबंधित दिशानिर्देश संबंधित रेलवे स्टेशनों को जारी कर दिए गए हैं इन तथ्यों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने उपलब्ध कराई है
Share To:

Post A Comment: