मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 3226.50 करोड़ रूपए लागत की विभिन्न योजनाओ का शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अधिवेशन भवन में किया गया करोडो रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
अनंत सहाय /राजन मिश्रा
6 मार्च 2019
पटना-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अधिवेशन भवन में लगभग 271 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और 2955.51 करोड़ रुपए की अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया कुल लगभग 3226.50 करोड़ रुपए की सात विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यो का शुरुआत कर दिया गया। इन कार्यो मे नगर विकास विभाग की 2006.63 करोड़ की योजनाओं सहित पथ निर्माण विभाग की राज्य उच्च पथ घोघा-पंजवारा पथ, स्टेट हाइवे-84 एवं अकबरनगर-अमरपुर पथ एस0एच0-85 को दो लेन अनुरुप उन्नयन कार्यो का शुरुआत , बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा बिहार सैन्य पुलिस-12 सहरसा (भीमनगर, सुपौल) का उद्घाटन, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग की बिहार स्टेट डाटा सेंटर 2.0 का शिलान्यास, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत संजय गांधी जैविक उद्यान में नवनिर्मित थ्री-डी थियेटर सह जू इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन, समाज कल्याण विभाग द्वारा 67 नवनिर्मित “बुनियाद केंद्र” भवन एवं एक वृद्धाश्रम भवन सहित 16 योजनाओं का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सात विभागों द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों जैसे आर0ओ0बी0 का निर्माण एवं अन्य चीजों के बारे में विभागीय मंत्री ने बताया है। बांका में पथ निर्माण विभाग की जिन योजनाओं का कल कार्यारंभ वहां से होना था जहा अपनी व्यस्तता के कारण जा नहीं जा सका, उसकी भी शुरुआत आज यहां से हो गई है है।
इन्होने कहा कि गृह विभाग के द्वारा बी0एम0पी0-12 (भीमनगर-सुपौल) का उद्घाटन हुआ है। वहां ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। यहां कैंपस के बेहतर स्वरुप के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को जितनी सुविधाओं की जरुरत है, हम सब उसे मुहैया करा रहे हैं। 9 रिक्टर पैमाने का भूकंपरोधी सरदार पटेल भवन बनाया गया है, जहां पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग अपने कार्यों को करेगा। पुलिस अधिकारियों के लिए भी सारी जरुरतों का ध्यान रखा गया है। पुलिस एकेडमी राजगीर में डी0एस0पी0, इंस्पेक्टर सहित चार हजार पुलिस बल की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है। पुलिस के लिए आम्र्स, एम्युनिशन, व्हीकल एवं अन्य आवश्यक चीजों की उपलब्धता सरकार करा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि क्राइम कंट्रोल करना पुलिस का काम है। बेहतर लॉ एंड ऑर्डर से राज्य की छवि निखरती है। डी0जी0पी0 ने विस्तारपूर्वक इसके लिए किए जा रहे कामों एवं योजनाओं के बारे में आप सबों को बताया है। राज्य में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। शराबबंदी के कारण हालांकि इसमें कमी आयी है। बेहतर वाहन चालन की प्रवृति विकसित हो इसके लिए ट्रेनिंग देने एवं माहौल तैयार करने की आवश्यकता है। पुलिस विभाग अच्छा काम कर रही है। पहले की कानून व्यवस्था से अभी की कानून व्यवस्था की कोई तुलना ही नहीं है। इक्का-दुक्का घटनाएं होती हैं, उन पर रोक लगाने के लिए पुलिस तेजी से मॉनिटरिंग करती है। उन्हें काम की पूरी स्वायतत्ता दी गई है, मैं उम्मीद करता हूं कि वे गंभीरतापूर्वक अपने कार्यों को करते रहेंगे।
इन्होने कहा कि आई0टी0 विभाग द्वारा आज बिहार स्टेट डाटा सेंटर का शिलान्यास कराया गया है। इसके निर्माण से सारे डाटा सुरक्षित रहेंगे। सभी सरकारी डाटाओं का एक ही डाटा सेंटर होगा, जहां से सारी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवा एवं ई-गवर्नेंस को इससे बढ़ावा मिलेगा, इससे कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा संजय गांधी जैविक उद्यान में थ्री-डी थियेटर सह जू इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। आगामी 8 मार्च को कैबिनेट की बैठक के बाद पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य उस थियेटर में जाकर होने वाले प्रोग्राम को देखेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए हमलोग प्रयासशील हैं। उन्होंने कहा कि बढते प्रदूषण एवं पर्यावरण से छेड़छाड़ के चलते कई प्रकार के संकट सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां बिहार में 1200-1500 मि0मी0 वर्षा होती थी। जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले 13 वर्षों से बिहार की औसत वर्षा 800 मि0मी0 के पास पहुंच गई है। गांधी जी ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार में कहा था कि पृथ्वी जरुरतों को पूरा करने में सक्षम है, लालच को नहीं।
इन्होने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक हर घर में शौचालय निर्माण का लक्ष्य हमलोगों ने निर्धारित किया है। शहरों में बनने वाले कम्यूनिटी शौचालय के मेंटेनेंस पर ध्यान देते रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 49 चयनित खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में भी नियुक्ति दी जाएगी। इस नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन किया जा रहा है। मैं खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि पूरी तन्मयता एवं प्रतिबद्धता के साथ खेलें, भविष्य के लिए चिंतित होने की जरुरत नहीं है, उसके लिए सरकार व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पॉजिटिव खबरों को जगह देनी चाहिए। इससे अच्छे काम लोगों की जानकारी में जाते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एस0पी0वी0 मशीनों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने रवाना किया। 49 चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें से 4 को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष नवनिर्मित 67 बुनियाद केंद्र पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन एवं आई0टी0 के डाटा सेंटर पर आधारित भी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग की तरफ से उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ऊर्जा तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव नगर आवास चैतन्य प्रसाद, डी0जी0 सह सी0एम0डी0 बिहार पुलिस भवन निगम निर्माण लिमिटेड सुनील कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी लोगो को
Post A Comment: