कलश यात्रा के सांथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ



भाऊँखेड़ी,  एमपी मीडिया पाइंट 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में आज से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिवस रविवार को भाऊँखेड़ी मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई साध्वी मोनिका शर्मा के मुखार्विंद से प्रतिदिन 2 फरवरी तक भाऊँखेड़ी मे श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा का प्रवाह होगा।

रविवार को कथा आरंभ होने से पहले पेयजल टंकी से भव्य कलश-यात्रा निकाली गई इस धार्मिक यात्रा में छोटी- छोटी अनेक कन्या अपने सिर पर मंगल कलश रखे हुए थीं वही युवा लोग ढोल की थाप पर नाचते हुए शिव मंदिर पहुँचे इस बीच जब कलश-यात्रा ग्राम के ज्वाला मन्दिर पहुँची तो साध्वी मोनिका शर्मा द्वारा माता मंदिर में पूजा अर्चना की गई कथा वाचिका मोनिका शर्मा ने मां ज्वालादेवी के भी दर्शन किये। कथा के पहले दिन साध्वी मोनिका ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव के जीव का कल्याण हो जाता है श्रीमद्भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पूर्वज एवं पीड़ीयां तर जाती हैं यह कथा मानव जाति के लिए कल्याणदायक है। व्यक्ति को इस कथा के श्रवण का पुण्यलाभ अगले सात जन्मों तक मिलता रहता है।
Share To:

Post A Comment: