विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये आब्जर्वर का हुआ सीहोर आगमन

सीहोर 

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये जिले में निरंतर हो रही गतिविधियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने निर्वाचन आयोग की ओर से आब्जर्वर व्ही अनुभकुमार (2004 बैच के आइएएस अधिकारी) गुरूवार शाम को सीहोर आ गए है। व्ही अनुभकुमार शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामाकंन की प्रक्रिया देखेगें। इनके लाईजनिंग अधिकारी कपिल त्यागी है।

Share To:

Post A Comment: