Home
Unlabelled
1251 दीपों से जगमगाया दुर्गा - ज्वालादेवी मंदिर
2151 दीपों से जगममगा उठा दुर्गा - ज्वालादेवी मंदिर
राजेश बनासिया, भाऊँखेड़ी
दुर्गा स्वर संगम मण्डल के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार गुरुवार को दुर्गा ज्वाला मन्दिर पर 2151 दीप प्रज्वलित किये गए। पूरा परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। शाम साढ़े 6 बजे के बाद मंदिर का मनोरम दृश्य देखते ही बनता था। बड़ी संख्या मे महिलाओं एंव बच्चों ने पहुंच दर्शन लाभ लिया। खासबात यह रही कि तेज हवाओं के बावजूद कोई दीप बुझा नहीं।
मन्दिर परिसर में सुंदर रंगोली के लिए शिक्षक विनोद सैनी का सम्मान ग्राम के वरिष्ठ कमल मिस्त्री द्वारा किया गया। महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
Back To Top
Post A Comment: