फार्म जमा करने से पहले अरुण यादव ने शिवराज को लिया सवालों के घेरे मे

भोपाल, केके मिश्रा

बुधनी से अपना नामांकन दाखिल करने के पूर्व ही अरुण यादव का शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला... अपनी जीत के दावे के साथ ही शिवराज सिंह चौहान पर से पूछे तीखे सवाल,कहा....


मुझे मां नर्मदा ने अपनी रेत में हुए अवैध उत्खनन के 1-1 कण व भ्रष्टाचार का हिसाब लेने के लिए बुधनी बुलाया है।
मैं शिवराज को घेरने नहीं,पूरे दृढ़विश्वास के उन्हें हराने आया हूँ।पूरी पार्टी मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
यह लड़ाई किसान के नकली और असली पुत्र के बीच होगी। शिवराज केबिनेट में 18 मंत्रियों खेती करने वाले हैं जिनकी आय कृषि के कारण पिछले 4 सालों में 144 प्रतिशत बड़ी है।ऐसा 11 प्रत्याशियों के हाल ही में भरे नामांकन में सामने आया है, यदि यह सच है तो CM बताएं प्रदेश में उनके कार्यकाल में अब तक 30 हज़ार किसानों ने आत्महत्या क्यों की?
प्रदेश में सबसे अधिक आत्महत्या करने वाले किसान उनके गृह जिले सीहोर के ही क्यों है?
पिछले 14 सालों में शिवराज ने बुधनी के कितने युवाओं को रोजगार दिया?

         
Share To:

Post A Comment: