शक्ति प्रदर्शन के बीच प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल,
आज फार्म जमा करने वालों मे कांग्रेस से शैलेन्द्र पटेल,भाजपा से करणसिंह वर्मा,सपाक्स से बृजेंद्र तिवारी शामिल
शैलेन्द्र पटेल (कांग्रेस)करणसिंह वर्मा (भाजपा)
बृजेंद्र तिवारी (सपाक्स)
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
शुक्रवार का दिन विभिन्न प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन को लेकर रहा।राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इछावर नगर मे जुलुस निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंच अपने-अपने पर्चे दाखिल किए।
कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र पटेल,भाजपा उम्मीदवार करणसिंह वर्मा,सपाक्स उम्मीदवार बृजेंद्र तिवारी,निर्दलीय प्रत्याशी तुलसीराम पटेल ने नगर के प्रमुख मार्ग से अपने-अपने समर्थकों के साँथ ढोल-ढमाकों के बीच जुलुस निकालते हुए नाम निर्देशन पत्र जमा किए। कांग्रेस प्रत्याशी विधायक शैलेन्द्र पटेल एंव भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने कल गुरुवार को भी एक-एक नामांकन दाखिल किया था।आज दोनों उम्मीदवारों द्वारा फिर से नामांकन दाखिल करने के पीछे शक्ति प्रदर्शन को कारण के रुप मे बताया जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मेहता,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर,हरगोविन्द सिंह दरबार,सुनील चांडक सहित अनेक कांग्रेस नेता कार्यकर्ता शैलेन्द्र पटेल के साँथ जुलुस मे मौजूद थे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ भाटी,प्रकाश शर्मा,शरद धारीवाल,देवेन्द्र वर्मा सहित कई भाजपा नेता कार्यकर्ता पूर्व राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा के साँथ रहे। वर्मा ने सभा को भी संबंधित किया।
वहीं भाजपा से टिकट के दावेदारी करने वाले कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकरलाल पटेल,डा अजय पटेल,राधेश्याम कबाड़ी आज भाजपा के जुलुस मे दिखाई नहीं दिए।
जुलुसों की समाप्ति के बाद आम नागरिक संख्यात्मक द्रष्टिकोण से इस चुनाव मे प्रत्याशियों का तोल-मोल करते दिखाई दिए। कईयों का कहना था कि कांग्रेस का जुलुस सबसे बड़ा था तो कई इसे मानने को तैयार नहीं थे वे भाजपा के पक्ष मे बात करते देखे जा रहे थे।
Post A Comment: