हजारों कार्यकर्ताओं के साँथ गौरव सन्नी महाजन ने निकाला जुलुस,
कहा कार्यकर्ता और समर्थक हीं मेरी शक्ति,
जनता के आदेश पर हीं बना हूँ  प्रत्याशी

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 


 
जनसैलाब को संबोधित करते हुए जननेता सन्नी महाजन ने कहा कि कार्यकर्ता और समर्थक हीं मेरी ताकत है मुझे मेरे कार्यकर्ता हीं चुनाव लड़ा रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन के समर्थन में शुक्रवार को हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम शहर में उमड़ पड़ा। 

महाजन के नेतृत्व में विशाल रैली गंज स्थित दुर्गादास राठौर पार्क से शुरू हुई। उत्साही कार्यकर्ताओं और ढोल ढमाकों के साथ रैली कोतवाली चौराहा,पान चौराहा, बड़ा बाजार, टाकिज चौराहा, से तहसील चौराहा तक निकाली गई। रैली में हजारों समर्थकों के साथ अनेक स्थानों पर नागरिकों ने अपने नेता महाजन का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। महाजन ने घर दुकान पहुंचकर नागरिकों से आशिर्वाद की अपील की। सैकड़ों नागरिकों ने अपने प्रिय नेता को आशिर्वाद प्रदान करने का आश्वासन दिया। शहर सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अहमदपुर, बडख़ेड़ा हसन, चरनाल, दोराहा, श्यामपुर, चांदबड़ सहित अनेक ग्राम पंचायतों और गांवों से हजारों की संख्या में किसान  मजदूर युवा और सभी जाति समाज संप्रदाय के नागरिक शामिल हुए।
Share To:

Post A Comment: