आप पहले क्यों नहीं आए ?
बुदनी मे कार्तिकेय से पूछा मतदाताओं ने
सीहोर
बुदनी: मतदाताओं ने घेरा कार्तिकेय को!
चुनाव तक मै बुदनी नहीं आऊंगा मेरा चुनाव खुद जनता लड़ेगी उक्त बात कहकर शिवराज तो चले गए लेकिन लगता है कि बुदनी की जनता पर किया गया यह विश्वास खोटा साबित होने लगा है उनके द्वारा पहली बार चुनाव मे लांच किए गए पुत्र कार्तिकेय को जनता के विरोध से लड़ना पड़ रहा है गुरुवार को बुदनी मे जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे तो एक मोहल्ले के मतदाताओं ने उन्हें पानी, नाली की समस्या को लेकर घेर लिया और खरी खोटी सुनाई। मतदाताओं ने कहा कि हमारी समस्याओं को सुनने आप पहले क्यों नहीं आए अब चुनाव आया तो वोट मांगने चले आए।
बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज के बुदनी विधानसभा चुनाव मे उनकी पत्नि साधनासिंह और पुत्र कार्तिकेय प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए हैं इससे पहले साधनासिंह को भी फील्ड मे मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। शिवराज चुनाव तक बुदनी नहीं आने की बात सार्वजनिक रुप से मंच पर तब कह गए थे जब उन्हें पता भी नहीं था कि उनका मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव से भी हो सकता है।
मतदाताओं मे चर्चा है कि अरुण यादव का उन्हें पता होता तो वे बुदनी छौड़ने की बात कदापि नहीं करते!!
Post A Comment: