अमेरिका की टीम पहुंची इछावर अस्पताल,टीकाकरण अभियान का लिया जायजा।


इछावर,


मंगलवार को अमेरिका के बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर शासन के टीकाकरण अभियान के संचालन का बारीकी से जायजा लिया। टीम ने ग्राम सेमलीजदीद सहित अन्य ग्राम्यांचलों के अस्पतालों का भी दौरा किया।टीम प्रमुख अमेरिका के डा श्रीमति अम्बर जडीज,डा श्रीमति जीलियन ने अस्पतालों के कक्षों के अंदरुनी हालातों को भी जाना।इछावर अस्पताल की व्यवस्था एंव प्रदत सुविधाओं को लेकर मरीजों से भी बातचीत की। बीएमओ डा बीबी शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मातृ एंव शिशु संबंधी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर टीम मे प्रोसेस मानिट्रिंग की। डा अम्बर जडीज दल के साँथ सेमलीजदीद के अस्पताल से पैदल चलकर मरीज महिला के घर भी पहुंच गईं और उन्होंने वहाँ काफी देर तक महिला एंव परिजनों से घुल मिलकर जमीन पर बैठकर निराले अंदाज मे विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर भोपाल के डा  एसएन बाकची,डा सौरभ सक्सेना,डा विजय अग्रवाल,डा अभिषेक जैन भी साँथ थे।
Share To:

Post A Comment: