एमपी मीडिया पाइंट
बेगमगंज-ग्राम सुमेर में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी।अनिता साहू उम्र 32 साल,मोहित साहू उम्र11 साल,और हर्ष साहू उम्र 9 बर्ष के साथ लगाई फाँसी।
फाँसी लगाने का कारण अज्ञात।
पति रामस्वरूप गया था बाज़ार किराने का सामान लेने।
बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुँची।
तीनो के शव को उतारा नीचे।
फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार।
----------------
रात को रोड किनारे सोना पड़ा महंगा,चोर समझ ग्रामीणों ने की धुनाई।
टीकमगढ़:
रोड किनारे आराम फरमा रहे दो व्यक्तियों को सोना उस समय महंगा पड़ गया जब उन्हें चोर समझ ग्रामीणों ने बाँधकर बेहद पीटा मामला
टीकमगढ़ जिले के पठा गांव का है। जानकारी अनुसार पिकअप वाहन से भेैंसे लेकर जा रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ की जमकर पिटाई। पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है मामला उस समय का था जब दो पिकअप वाहन पठा गांव होकर गुजर रहे थे रात ज्यादा हो जाने कारण वो लोग गांव में ही रोड किनारे आराम करने रूक गये पिकअप वाहन में भैंसे भरी हुई थीं तभी ग्रामीणों ने इनको चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया मौका पाकर एक वाहन फरार हो गया पर एक युवक की ग्रामीणों ने जानवरों की तरह बांध कर जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियों वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस को सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। अब सवाल यह उठता है कि युवक को पुलिस के हवाले करने के बजाए क्यों ग्रामीणों ने खुद कानून अपने हांथ में लिया। अब वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस घटना होना तो स्वीकार कर रही हैं पर वायरल हुये वीडियो पर मौन बनी हुई है।
-------------
शारदा मंदिर में भक्त ने एक बार फिर चढ़ाई जीभ!
माँशारदा के मंदिर में एक दर्शनार्थी कमलेश चौधरी उम्र 35 वर्ष ग्राम बलवाहर जिला शहडोल दर्शन के लिए आया और अचानक उसने अपनी जीभ काट ली। ,आस्था के चलते कई बार मा के दरवार में चढ़ा चुके है जीभ,मेडिकल स्टाफ ने मिलकर टाके लगाए और पूरा प्राथमिक इलाज़ दिया।
-------------
सौभाग्य योजना के तहत विद्युतिकरण लक्ष्य पूर्ति मे भाजपा सांसद सुषमा स्वराज का जिला विदिशा भी शामिल जो गया। इसप्रकार अब प्रदेश के 40 जिलों मे योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतिकरण हो गया है। शिवपुरी , भिंड , मुरैना , मडंला लक्ष्य ने निकट हैं।
--------
प्रदेश मे जनजातिय वर्ग के विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण के लिये आकांक्षा योजना की पात्रता परीक्षा का परिणाम कल 26 जनवरी को घोषित किया जाएगा।
---------------
बेगमगंज-ग्राम सुमेर में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी।
अनिता साहू उम्र 32 साल,मोहित साहू उम्र11 साल,और हर्ष साहू उम्र 9 बर्ष के साथ लगाई फाँसी।
फाँसी लगाने का कारण अज्ञात।
पति रामस्वरूप गया था बाज़ार किराने का सामान लेने।
बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुँची। बाद मेफोरेंसिक टीम भी पहुंची।
-------------
सौभाग्य योजना के तहत विद्युतिकरण लक्ष्य पूर्ति मे भाजपा सांसद सुषमा स्वराज का जिला विदिशा भी शामिल जो गया। इसप्रकार अब प्रदेश के 40 जिलों मे योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतिकरण हो गया है। शिवपुरी , भिंड , मुरैना , मडंला लक्ष्य ने निकट हैं।
--------
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी कांताराव ने भोपाल नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर एमपी सिंह समेत कुछ अधिकारियों को स्थानीय भाजपा द्वारा अायोजित एक मिटिंग मे शामिल होने के वायरल हुए फोटो के जाँच के आदेश दिये हैं। यह कार्यक्रम पीएम मोदी के भोपाल आगमन के सिलसिले मे विधायक रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता मे हुआ था।
------------------------------------
Post A Comment: