बन्डा/शाहजहाँपुर

बन्डा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अमरूद तोड़ने आये कुछ बच्चों को को जब अमरूद तोड़ने से मना किया तभी बच्चों के परिवार वालों ने युवती व उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी , और सबसे बड़ी बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की ।
    बन्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढका घनश्याम की रहने वाली सुनीता देवी पुत्री बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 तारीख को दिन के करीब 12 बजे गांव के कुछ बच्चे अमरूद तोड़ने आये थे जिन्हें अमरूद तोड़ने से मना किया तभी गांव के ही सरनाम, राजपाल पुत्रगण लेखराज, सुमित्रा पत्नी लेखराज व लेखराज पुत्र उमराय ने गन्दी - गन्दी गालियां देते हुए उसे व उसकी माँ के साथ मारपीट की, जिसकी तहरीर पुलिस को युवती ने 23 तारीख को ही दी थी मगर पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी । आज युवती ने फिर से बन्डा एसओ को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा शाहजहांपुर 🖋
Share To:

Post A Comment: