अनवरत जारी है सूदखोरों का कारोबार
सीकर सेठ साहूकारों की नगरी कहे जाने वाले शेखावाटी अंचल मैं पिछले कुछ वर्षों से सूदखोरों का बोलबाला इस तरह पनपा है जैसे अमरबेल
5 से लेकर 20 तक ब्याज की दर से गरीब असमर्थ लोगों को अपना शिकार बनाने वाले सूदखोरों ने सीकर जिले में पिछले 2 साल के दौरान करीब 125 लोगों की जान ले ली हालांकि आर्थिक तंगी व कर्जे के चलते जान देने वाले मामले पुलिस तक नहीं पहुंचे मात्र 5 मामले पुलिस थानों मैं सूदखोरों के खिलाफ दर्ज हुए जो सूदखोरों की हिटलरशाही के चलते मनचाही ब्याज वसूल करने के कारण अपनी जान गवा बैठे इन पांचों मामलों में भी पुलिस महकमा कोई विशेष कार्यवाही नहीं कर पाया अगर जो 125 जानें गई वह मामले भी पुलिस थानों तक पहुंचते तो भी यही हर्ष होता लगातार लोग सूदखोरों के शिकार होकर बर्बादी के कगार को छूने जा रहे हैं लेकिन पुलिस महकमा सूदखोरों के खिलाफ करवाई करने की बजाए ढुलमुल नीति अपनाते हुए समझौता समिति का काम करने में लगी है आखिर कब होगा इन सूदखोरों का सुत सहित करण या फिर यू ही गरीब देते रहेंगे अपनी जान ??
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता
ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: