मशरूम उत्पादन सह मूल्यसंबर्धन जागरूकता अभियान


रिपोर्ट - अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 
10 दिसंबर 2025

गुमला - जिला के आकांक्षी प्रखण्ड डुमरी के औरापाठ, उदगी, जैरागी और मंझगांव में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, प्रेरणा दीक्षित के निदेशानुसार जिला योजना कार्यालय के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और मशरूम उत्पाद का मूल्यसंबर्धन बस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए सघन जनसंपर्क, सर्वेक्षण, लाभुक चयन के साथ साथ जागरूकता अभियान संचालित किया गया। 
            एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने ग्राम सभा का आयोजन कर लाभार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन आत्मनिर्भरता का सुगम मार्ग है। इसे अपनाकर आपलोग ना केवल अपनी जिंदगी सुधार सकते हैं बल्कि लगातार आय सृजन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद से निर्मित मूल्यसंबर्धन बस्तुओं बड़ी, पापड़, अचार, लड्डू , पेड़े बिस्किट आदि के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन भी कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि भाग्य और भगवान को कोसने से बेहतर अपने आदतों में सुधार लाकर कर्म से रोजगारोन्मुखी काम से जिन्दगी में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने से निर्मित मूल्यसंबर्धन बस्तुओं और मशरूम उत्पादन के बाजारीकरण का भी करने का भी वादा किया। इस अवसर पर लाभार्थियों ने मशरूम उत्पादन कर अपने जीवन को संवारने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार ने किया।
Share To:

Post A Comment: