स्थायी मतदाता जागरूकता सेल्फी कॉर्नर पर मतदान आधारित गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक हो रहे आकर्षित


नुक्कड़ नाटक की टीम के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीतों की वाद्य यंत्रों के साथ हो रही प्रस्तुति


20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की कर रहे अपील

रिपोर्ट - अनमोल कुमार/अरविंद पाठक 

मधुबनी : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को अपने मताधिकार के कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु समाहरणालय के समीप स्थित स्थायी मतदाता जागरूकता सेल्फी कॉर्नर पर उपस्थित नुक्क्ड़ नाटक टीम के कलाकारों द्वारा उत्साहवर्द्धन किया जा रहा है।

नुक्क्ड़ नाटक टीम के कलाकारों द्वारा "चलू यो भईया, चलू यो बहना मतदान करे" आदि अन्य गीत-संगीत को विभिन्न वाद्य यंत्रों के द्वारा गाकर रास्ते से गुजरने वाले लोग रुककर सुनकर उत्साहित हो रहे है। कलाकारों द्वारा लोगों से बार-बार मतदाता जागरूकता सेल्फी लेने के लिए अनुरोध भी किया जा रहा हैइसके साथ ही स्वीप गतिविधि के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जीविका दीदियों एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा हर-घर दस्तक अभियान के तहत रहिका प्रखंड के सुगौना, बसौली एवं रहिका में मतदाता जागरुकता शपथ दिलाया गया है। पंडौल प्रखंड में गली-मुहल्लों में नुक्क्ड़ रैली निकालकर जागरूकता फैलायी जा रही है। साथ ही मधवापुर प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

Share To:

Post A Comment: