सन्यासी से बड़ा कोई राजनेता नहीं : अयोध्या महंथ अभिषेक दास जी महाराज



रिपोर्ट -अनमोल कुमार/गणेश पांडे 

शिवहर - योगी अखिलेश्वर श्री वैष्णव पर हमले के विरोध में श्री राम की नगरी अयोध्या धाम के हनुमान गढ़ी के महंथ अभिषेक दास जी महाराज सहित पटना के हनुमान मंदिर के महंथ महेंद्र दास जी महाराज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि सन्यासी से बड़ा कोई राजनेता नहीं। उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि प्रभु श्री राम ने भी अपने वनवास के दौरान सबसे पहले सुग्रीव को राजतिलक कर संत महात्माओं को सम्मान दिया था। तथा सबसे बड़े संत लंका के विभीषण को राजतिलक किया था। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंथ अभिषेक दास जी महाराज ने बताया है कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर श्री अखिलेश्वर वैष्णव चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर हमला किया गया है। कहां है कि पूरे देश की नागा, साधु- संत हमले की निंदा करते हैं। प्रताप प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हैं। पुराने जमाने तथा राजा- महाराजाओं के जमाने में भी संन्यासियों का अहम रोल रहता था। देश के भलाई को लेकर अब साधु- संत भी राजनीति में आ रहे हैं। जिसका उदाहरण देश के उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सहित कई साधु संत है। उन्होंने बताया कि योगी अखिलेश्वर श्री वैष्णव के समर्थन में देश के विभिन्न इलाकों से साधु संतों के द्बारा लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव जीतने की अपील कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पटना महावीर मंदिर के महंत महेंद्र दास जी, मुख्य पुजारी महावीर मंदिर पटना फलाहारी सुदर्शन दास, अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रणब दास सहित अन्य साधु संत महात्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी योगी श्री वैष्णव के कार्यालय के पदाधिकारी राकेश गुप्ता, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: