भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन का सलाहकार समिति गठित
अंश चैतन्य जी महाराज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक बने
रिपोर्ट - अनमोल कुमार/राजन मिश्रा
पटना - भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन को सशक्त और जुझारू बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी एवं गैरसरकारी क्षेत्रों में व्याप्त देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए कर्मवीरो का एक सलाहकार समिति का गठन किया गया, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक, अंश चैतन्य जी महाराज, विधि सलाहकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता, राजीव कुमार सैनी, भारतीय किसान खालसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार राजविन्दर सिंह, बिहार प्रेस मेन्स यूनियन और हिन्दू युवा सेना के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष, अनमोल कुमार के अलावे अरबिन्द कुमार और रवि पांचाल को बनाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन और हिन्दू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक, अंश चैतन्य जी महाराज ने कहा कि सलाहकार समिति के कर्मवीर सदस्य देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए संघर्ष का मार्ग अपनाएगे। उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार जहर की तरह फैल गया है जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठोर दण्ड संहिता बनाना होगा ताकि देश की जनता राहत की सांस ले सके। श्री अंश चैतन्य जी महाराज ने कहा कि मैं और मिशन के सदस्यगण मरते दम तक भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए देश भर में अपना संघर्ष जारी रखेगे। उन्होंने कहा कि नयी सरकार बनते ही एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए एक स्मार पत्र देगे।
्
Post A Comment: