मानव सेवा की पहचान है पनशाला


राजन मिश्रा 

पटना - रोटरी के डी जी रोटेरियन बीपीन चचान ने कहा है कि इस भीषण गर्मी में पंसाला राहगीरों के लिए एक वरदान है ।उन्होंने कहा कि पंसाला के माध्यम से प्यासों के लिए जल सेवा मानव सेवा की अद्भुत मिसाल है।

   श्री चचान गर्मी में राहगीरों के लिए रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकरबाग के डॉक्टर्स  कॉलोनी H-30 के सामने पनशाला का उद्घाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किया।

      श्री चिचान ने बताया कि गर्मी के दिनों में,पीने के जल की जरूरत को ध्यान मे रखते हुए तीन माह तक इसे संचालित रखा जायेगा। पैदल राहगीरों को पानी के साथ गुड और चना भी मिलेगा।।पैदल चलनेवालों को गर्मी के इन उबासी दिनों में आराम का संवर्धन करने के लिए क्लब ने पनशाला की शुरुआत की है। क्लब द्वारा समय समय पर विभिन्न सामुदायिक कार्य कराये जाते  हैं।

             इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष  रोटेरियन राज किशोर सिंह,सचिव रोटेरियन अजीत कुमार सिंहा, पी डी  जी रोटेरियन राकेश प्रसाद , रोटेरियन शंकर नाथ, पी डी सी दीप्ति सहाय, रोटेरियन शंभू कुमार सिंह के साथ   ही रोटरी कम्युनिटी क्राप्स के चेयरमैन विजय कुमार सिंह एलियस श्याम नाथ सिंह सहित अन्य सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे।

Share To:

Post A Comment: