युवाओं को ठग रहा है राजनीतिक दल - संजय कुमार झा
रिपोर्ट- अनमोल कुमार/गणेश पांडे
पटना - प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ हेल्पलाइन पटना में किया गया । मौके पर उपस्थित एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक सीए संजय कुमार झा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल युवाओं को ठग रहा है , देश मे आम चुनाव हो रहा किसी भी राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में युवाओं को लेकर कुछ नही सिर्फ तुष्टिकरण और खैरात बाटने की बात कही गई है जैसे कि यह देश बाप का जागीर है । युवाओं को लेकर किसी ने भी गम्भीरता नही दिखाया न नीति आयोग ने न ही शासन ने कभी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का झुनझुना थमाकर बहलाया जाता है तो कभी रोजगार के लुभावने आंकड़े दिखाकर पुचकारा जाता है तो कभी ऋण उपलव्ध कराने के जुगनू दिखाकर फुसलाया जाता है । हैरत की बात है कि एक चपरासी का पद निकलता है तो उसके लिए हजारों आवेदन आते है जिसमे सैंकड़ो लोग एम ए , एमफिल और पीएचडी होते है । युवाओं के हाथों में डिग्रियां है मन मे कुछ कर दिखाने का हसरत है लेकिन चिंता की गहरी लकीरे साफ दिखाई दे रही है । आज युवा को नेताओ ने ऐसे चौराहे पर खड़ा कर दिया है जहाँ से निकलने का हर गली बंद नजर आता है । योग्य नवयुक नवयुवतियों को रोजगार नही मिलेगा तो अपने पत्नी और छोटे छोटे बच्चों और बूढ़े माँ बाप का जीवन बसर कैसे कर पायेंगे । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि स्वरोजगार के ओर उन्मुख है । बही देश के जाने माने गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि नौजवान नेताओ के पिछलग्गू बनना बंद करो दुसरो की जय से पहले खुद को जय करो ।आज महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा को अपनाना होगा । हर हाथ को काम और हर इंसान को सम्मान मिले इसको लेकर नीति बनाने की जरूरत है । तत्कालिक लाभ के लिए हमारा युवा भटक जा रहा है और अराजक तत्वों के हाथों का खिलौना बन जा रहा है इससे सतर्क रहने की जरूरत है । आज कई युवा कृषि आधारित उद्योग लगाकर अच्छी आय प्राप्त कर रहें है । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, युवा उद्यमी योजना,मुद्रा योजना का लाभ युवाओं तक पहुँचे इसको लेकर फाउंडेशन हर पंचायत में युवा विकास केंद्र खोलेगा । केंद्र में युवाओं को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, सहयोग एवं सुझाव दिया जायेगा । संवाद कार्यक्रम में अमृत राज,अमन कुमार,सोनू पटेल, रवि कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया ।
Post A Comment: