बेचा वोट तो जीवन भर खाओगे चोट
रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा
पटना - मतदान का प्रतिशत बढाने को लेकर नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है। फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर सुजीत ने बताया कि लोक तंत्र में वोट हमारी ताकत है और सब लोग को लोक तंत्र के इस महापर्व में शामिल होना चाहिए । आप अपना वोट उसे दे जिसे जानते पहचानते हो, जो आपके सुख दुख में हाथ बटाता हो, जो सभी जाति धर्म का सम्मान करता हो, जो नशा सेवन नही करता हो, जो अपराध एवं भरस्टाचार में लिप्त न हो , जो सरकारी कार्यो को ईमानदारी से कराने की क्षमता रखता है , जो कमीशन खोर न हो । अपना वोट बिना किसी भय, दवाव या लालच के स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही दे । वही रघुवीर ने लोगो से अपील किया की पहले मतदान फिर जलपान करे ।
अभियान में हीरालाल , राजदीप, शिबम, रुपाली समेत दर्जनों स्वयंसेवक शामिल है ।
Post A Comment: