होली सामाजिक समरसता की अदितीय मिशाल: डॉक्टर आर एन सिंह 


राजन मिश्रा / गणेश पांडे

पटना सिटी 23 मार्च - विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर  एन सिंह ने कहा है कि सामाजिक समरसता की अदितीय अद्भुत मिशाल है होली।रंगों का त्योहार होली के अवसर पर जलने वाला अगजा आत्मिक दुर्गुणों को अग्नि में होम करने का प्रतीक माना जाता है।

     डॉक्टर श्री सिंह बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के डॉक्टर आर एन पार्क में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि होली में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए रंग अबीर लगाए ।इस अवसर पर जलने वाले अगजा के मध्यनजर पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाना चाहिए ।होली मिलन समारोह की विशेषताएं रही काफी संख्या में महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया ।जिसका नेतृत्व वार्ड नंबर 46  की वार्ड पार्षद श्रीमती पूनम ठाकुर ने किया । समारोह में मधुर गीतों के साथ ही रंग गुलाल जमकर उड़े। मिष्ठान एवं ठंडई के साथ ही अल्पाहार के भी विशेष व्यवस्था थी।


         होली मिलन समारोह में रिटायर्ड आई ए एस नागेंद्र सिंह ,आई बी के रिटायर्ड डी आई जी बी  एन सिंह ,सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक विनय कुमार ,प्रख्यात समाजसेवी एवं क्षत्रिय नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया, वरिष्ठ पत्रकार एवं जे पी सेनानी एस एन श्याम भाजपा नेता डब्लू सिंह, सेवानिवृत्ति टेलीकॉम अधिकारी और प्रसिद्ध रोटेरियन एस  एन सिंह इत्यादि ने भाग लिया ।

Share To:

Post A Comment: