श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के प़देश अध्यक्ष बने अनमोल


राजन मिश्रा / गणेश पांडे

पटना। श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी ने आज अनमोल कुमार को बिहार प़देश श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया। 


श्री अनमोल को धर्म संरक्षण, संतों एवं सनातन धर्म के रक्षार्थ, राष्ट्र और समाज हीत मे कार्य करने, बेटी बचाओ बेटी बचाओ आदि जनहित में काम करने के लिए अधिकृत किया गया। इसके साथ ही प़देश कार्यकारिणी के गठन के लिए भी प़ाधिकृत किया गया। 

श्री अनमोल को श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ का प़देश अध्यक्ष बनने पर एस एन श्याम, भोला प़साद, पवन कुमार मिश्रा, जय कुमार, अंकेश कुमार आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी को भी बधाई दी।


Share To:

Post A Comment: